सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

चुनाव प्रक्रिया की सभी बारिकीयों से भलीभांति वाकिफ रहे - नकाते


                बाडमेर, 15 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा है कि विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रकार की बारिकीयों से वाकिफ रहे ताकि मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रकार की शंकाओं का समाधान करते हुए उन्हें प्रभावी प्रशिक्षण दे सकें। वे सोमवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल तथा जिला परिषद सभागार में आयोजित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
                इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है इसलिए मास्टर ट्रेनर सतर्क होकर प्रशिक्षण प्राप्त करे ताकि मतदान दिवस पर चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सकें। उन्होने कहा कि प्रशिक्षक इन्हें चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं तथा ईवीएम एवं वीवीपेट की विस्तार के साथ सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी दे। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव मे इस बार वीवीपेट का पहली बार व्यापक प्रयोग किया जा रहा है इसलिए अधिक सतर्कता से प्रशिक्षण प्राप्त कर मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करना है।
                प्रशिक्षण के दौरान पावर प्रजन्टेशन के जरिये मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। इस दौरान मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के साथ-साथ किसी भी तकनीकी खराबी के दौरान की जाने वाली कार्यवाही से भी प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया।
                इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने मतदान के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं, प्रावधानों का प्रश्नोतर के जरिये शंका समाधान किया। प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का टेस्ट पेपर लिया जाकर उनकी जानकारी को परखा। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक प्राचार्य पांचाराम, सहायक प्रोफेसर मुकेश पचौरी, वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी एवं मांगूसिंह राठौड ने मतदान प्रक्रिया की विस्तार के साथ जानकारी कराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...