सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

समर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली खरीद केन्द्र प्रारम्भ


                बाड़मेर 15 अक्टूबर। खरीफ 2018 में राजफेड द्वारा जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली खरीद हेतु संबंधित क्रय विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से बायतु, बालोतरा, बाडमेर, सिवाना एवं गुडामालानी में मूंग खरीद केन्द्र एवं बायतु में मंगफली केन्द्र खोला गया है।
                सहकारी समितियां उप रजिस्ट्रार जगदीश कुमार सुथार ने बताया कि मूंग हेतु 6975 रूपये एवं मंगफली हेतु 4890 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किए गए है। इच्छुक किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बिक्री हेतु नजदीकी ई मित्र पर अपनी गिरदावरी रिपोर्ट, बैंक पास बुक आदि की प्रति अपलोड कर अपने सुविधाजनक केन्द्र पर बिक्री हेतु रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होने बताया कि गिरदावरी रिपोर्ट में बोया गया क्षेत्रफल हेक्टेयर में दर्ज होना आवश्यक है। खरीद केन्द्र बालोतरा व सिवाना प्रारम्भ हो गए है तथा शेष केन्द्र आगामी तीन दिन में प्रारम्भ हो जाएगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...