गुरुवार, 11 अक्तूबर 2018

मतदाता जागरूकता के लिए 675 विद्यालयों के विद्यार्थी लिखेंगे पत्र लेखन


                बाड़मेर, 11 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए 675 विद्यालयांे के विद्यार्थी अपने परिजनांे को पत्र लिखेंगे। इसके जरिए अपने अभिभावकांे एवं पड़ौसियांे को मतदान मंे शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले के समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयांे के विद्यार्थियांे के अभिभावकांे एवं आस पड़ौस के मतदाताओं को मतदान मंे शामिल होने के लिए प्रेरित करने, मतदान के प्रति जागरूकता एवं मतदान के सक्रिय भागीदारी के लिए जिले के समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयांे के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियांे के मध्य पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि पत्र लेखन प्रतियोगिता के जरिए मतदान का महत्व दर्शाते हुए विद्यार्थियांे के अभिभावकांे को मतदान मंे भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्हांेने बताया तकि प्रत्येक विद्यालय मंे सर्वश्रेष्ठ पत्र का चयन कर विद्यार्थी को पुरस्कार दिया जाएगा। चयनित पत्र की प्रति रिटर्निंग आफिसर कार्यालय के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजा जाना है। उन्हांेने इस आयोजन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...