गुरुवार, 11 अक्तूबर 2018

अधिकारियांे एवं कार्मिकांे के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध


                बाड़मेर, 11 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के मददेनजर जिले मंे राजकीय एवं अर्द्व राजकीय कार्यालयांे मंे कार्यरत समस्त अधिकारियांे एवं कार्मिकांे के अवकाश एवं जिला मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
                जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने इस संबंध में आदेश जारी कर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोग के निर्देशानुसार किसी कार्मिक का अवकाश स्वीकृत एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नही दी जाएगी। आदेश के अनुसार जिला स्तरीय अधिकारी अधोहस्ताक्षरकर्ता से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के बाद मुख्यालय छोड़ेगे। इसी तरह जिले मंे स्थित राजकीय एवं अर्द्व राजकीय कार्यालयांे मंे कार्यरत समस्त ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के अवकाश अथवा मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान करने के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियांे को अधिकृत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...