शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के शिविरांे का कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 07 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे 29 सितंबर तक भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत आयोजित होने वाले शिविरांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि रामसर, शिव एवं गडरारोड़ मंे 10 सितंबर, चौहटन, धनाउ, सेड़वा मंे 11 सितंबर, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, सिवाना मंे 12 सितंबर, समदड़ी, सिणधरी, पचपदरा मंे 13 सितंबर, कल्याणपुर, पाटोदी, बायतू, गिड़ा मंे 14 सितंबर को भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत विशेष शिविरों का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 17 सितंबर को विशाला, खड़ीन, भीयाड़, 18 सितंबर को हरसाणी, बाछड़ाउ, 20 सितंबर को साता, मांगता, नोखड़ा, 24 सितंबर को मोकलसर, राखी, धनवा, 25 सितंबर को कोरना, पाटोदी पंचायत समिति की नवातला ग्राम पंचायत, बायतू की बाटाडू तथा 26 सितंबर को गिड़ा पंचायत समिति की सवाउ पदमसिंह ग्राम पंचायत मंे विशेष शिविरांे का आयोजन होगा। इन शिविरांे के लिए संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...