गुरुवार, 23 अगस्त 2018

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग से किया अभय कमांड सेंटर का शुभारंभ


                बाड़मेर, 23 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए बनाए गए अभय कमांड सेंटर का गुरूवार को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
                पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि अभय कमांड के तहत बाड़मेर जिला मुख्यालय पर करीब 250 कैमरे लगाए जा रहे है। इसकी निगरानी अभय कमांड सेंटर से होगी। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम से संपादित किए जाने वाले कार्य यहां से संपादित किए जाएंगे। इस केन्द्र पर प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की शिकायतांे का निवारण तत्काल करने के साथ क्रियान्वयन पर निगरानी रखी जाएगी। अभय कमांड सेंटर पर कार्य के लिए पुलिसकर्मियांे को प्रशिक्षित किया गया है। जो पारी के अनुसार डयूटी देंगे। यह एक आधुनिकतम पुलिस नियंत्रण कक्ष है जिसमंे सारे रिकार्ड को आनलाइन की संपादित किया जाएगा। इससे जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं से सबंधित वाहनों की ऑनलाईन मॉनिटरिंग हो सकेगी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अत्याधुनिक कंट्रोल रूम : अभय कमांड सेंटर राजस्थान पुलिस की ओर से स्थापित अत्याधुनिक कंट्रोल रूम है, जहां वीडियो कैमरा रिकॉर्डिंग, कॉल रिकॉर्डिंग, यातायात नियंत्रण, अपराध नियंत्रण, आपात स्थिति में तुरंत सहायता सभी एक ही जगह से संभव हो सकेगी। बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर में बने इस सेंटर से आपातकालीन नम्बर 112 और महिला हैल्पलाइन 1090 का एक ही जगह संचालन होगा। आपातकाल और दुर्घटना स्थल पर यहां तुरंत सहायता उपलब्ध कराए जाएगी। यहां आने वाले कॉल की रिकॉर्डिंग रहेगी। अत्याधुनिक सेवाआंे के लिए रेस्पोंडर सिस्टम (एमडीटीज), ऑटोमैटिक व्हीकल लोकेशन सिस्टम, वीडियो इंटरफेस के साथ विस्तृत कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म स्थापित किए गए है।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...