गुरुवार, 23 अगस्त 2018

सामाजिक अंकेक्षण मंे लापरवाही पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी


जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

                बाड़मेर, 23 अगस्त। सामाजिक अंकेक्षण मंे लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को जिला परिषद सभागार मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि विकास कार्याें मंे पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ वास्तविक लोगांे तक विकास योजनाआंे का लाभ पहुंचा अथवा नहीं, इसके सत्यापन के लिए सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाता है। इस दौरान तकनीकी अधिकारियांे की ओर से यह भी जांच की जाती है कि विकास कार्याें मंे किसी तरह की अनियमितता तो नहीं हुई। उन्हांेने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण की मंशा के अनुरूप इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। इसमंे किसी तरह की अनियमितता को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्हांेने विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक लोगांे को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण मंे भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की विभागवार एवं पंचायत समितिवार समीक्षा की। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के साथ प्रतिदिन इसमंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी तथा समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रगतिरत आवासांे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे जानकारी दी। अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान वरिष्ठ लेखाधिकारी मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता भेराराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...