सोमवार, 27 अगस्त 2018

स्वच्छता सर्वे एवं मतदाता जागरूकता मंे भागीदारी का आहवान


                बाड़मेर, 27 अगस्त। मौजूदा समय मंे स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है। इसमंे 31 अगस्त तक स्वच्छता संबंधित फीडबैक दिया जा सकता है। विद्यार्थी मतदाता जागरूकता के जरिए लोकतंत्र को मजबूत बनाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी कालूराम ने राजकीय महाविद्यालय एवं महिला महाविद्यालय मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने विद्यार्थियांे एवं आमजन से स्वच्छ सर्वेक्षण मंे अपना योगदान देने की अपील की। उन्हांेने कहा कि फीडबैक देने के लिए प्ले स्टोर मंे जाकर एसएसजी 18 एप डाउनलोड करना होगा। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले का उच्च स्थान दिलाने के लिए अधिकाधिक लोग एप डाउनलोड करके अपना फीडबैक दें। उन्हांेने विद्यार्थियांे से आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान विशेषकर युवा एवं महिलाआंे के साथ दिव्यांग मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया है। इस दौरान विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, जिला कार्यक्रम समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे मंे जानकारी दी। पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान ने एसएसजी 18 के विविध पहलूआंे पर प्रकाश डालते हुए अधिकतम मोबाइल फीडबैक देने की बात कही। इस दौरान कालेज प्राचार्य ललिता मेहता, पांचाराम चौधरी, प्रोफेसर मुकेश पचौरी समेत कालेज स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...