सोमवार, 6 अगस्त 2018

निर्धारित समयावधि मंे ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर लगेगा जुर्माना


मुख्यमंत्री के आगामी दौरे के मददेनजर समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 06 अगस्त। निर्धारित समयावधि मंे विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर संबंधित फर्म पर जुर्माना लगाया जाएगा। बिजली संबंधित समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण कर उपभोक्ताआंे को राहत पहुंचाई जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बिजली-पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन करने के कार्य मंे तेजी लाई जाए। ढ़ीले तारांे को सही करने के लिए अभियान लगातार जारी रखा जाए। उन्हांेने आगामी दिनांे मंे मुख्यमंत्री के बाड़मेर दौरे के मददेनजर सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, जलदाय एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर डोम, स्टेज, विकास प्रदर्शनी स्थल के अलावा अन्य आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए कहा। समीक्षा बैठक के दौरान उन्हांेने जिला मुख्यालय पर सफाई व्यवस्था दुरस्त करने, रोड़ लाइटें सहीं करवाने, नालांे पर फेरो कवर लगवाने एवं आरयूआईडी के सहायक अभियंता को 14 अगस्त तक आवश्यक रूप से फ्लो टेस्ट करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने टैंकरांे से पेयजल परिवहन संबंधित बिलांे का उपखंड अधिकारी स्तर से सत्यापन के उपरांत भुगतान के लिए भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया, नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...