बुधवार, 1 अगस्त 2018

मतदाता सूचियांे के संबंध मंे दावे एवं आपत्तियां 21 अगस्त तक


                बाड़मेर, 01 अगस्त। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियांे के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियांे का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है। मतदाता सूचियांे के संबंध मंे दावे एवं आपत्तियां 21 अगस्त तक प्राप्त की जाएगी।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियांे के संबंधित भाग की प्रविष्टियांे का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित करके पठन एवं सत्यापन करवाने का कार्य 11 एवं 18 अगस्त को किया जाएगा। उनके मुताबिक राजनीतिक दलांे के बूथ स्तरीय अभिकर्ताआंे के साथ दावे एवं आपत्तियां के आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 12 एवं 19 अगस्त निर्धारित की गई है। दावे एवं आपत्तियांे का निस्तारण 20 सितंबर से पूर्व एवं डेटाबेस अपडेट करने, फोटोग्राफ मर्ज करने, कंट्रोल टेबलस को अपडेट करनेएवं पूरक तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 26 सितंबर से पूर्व किया जाना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियांे का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को होगा।
                उनके मुताबिक जिले के सभी मतदान केन्द्रांे की मतदाता सूचियांे का कोई भी व्यक्ति निर्वाचन विभाग की बेवसाइट www.ceorajasthan.nic.in पर अवलोकन कर सकता है। जिनकी आयु 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष से अधिक हो गई है वे अपना नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन के लिए nvsp.in पर आनलाइन आवेदन कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...