मंगलवार, 17 जुलाई 2018

चिकित्सक आमजन के विश्वास पर खरा उतरें - नकाते


चिकित्सा संस्थानों की सेक्टर बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 17 जुलाई। आमजन चिकित्सकों में भगवान की छवि देखते हैं। ऐसे में चिकित्सक इस छवि को बरकरार रखे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि चिकित्सक आमजन को नया जीवनदान देता है। ऐसे में सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर अधिकाधिक लोगों को लाभांवित कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित समस्त चिकित्सा संस्थानों की सेक्टर बैठक नियमित रूप से हो एवं बैठक में जिला स्तर से एवं खंड स्तर से बीसीएमओ एवं बीपीएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान गर्भवती महिला का प्रथम तीन माह में पंजीयन एवं चार जाँच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, एचबीएनसी, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, प्रधानमत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मौसमी बीमारियांे पर नियंत्रण, पीसीटीएस सॉफ्ट वेयर में लाईन लिस्ट पूर्ण, एएनएम्, आशा सहयोगिनी एवं कार्यकर्त्ता से आगनवाडी केन्द्रों के नक़्शे तैयार करवाने, मिसाल कार्यक्रम, राजधारा आदि कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने पावर पोइनट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में संचालित समस्त गतिविधियों की जानकारी दी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
                बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ पी.सी दीपन, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ सताराम भाकर,उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सती चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा अधिकारी राकेश भाटी, जिला नोडल अधिकारी मुकेश, आर.के.एस.के. समन्वयक उम्मेदाराम जाखड, यूनिसेफ प्रतिनिधि आदित्य अग्निहोत्री, खंड स्तर से समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामू. एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खंड कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लाक हेल्थ सुपर वाईजर आदि उपस्थित रहे।
कार्य में लापरवाही बरतने पर सेवाए समाप्त : बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने समीक्षा के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुदवा, कानोड़ एवं बाटाडू में कार्यरत डेटा एंट्री आपरेटर का कार्य संतोषजनक नहीं पाया। इस पर जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बालोतरा एवं बायतु को सम्बन्धित डेटा एंट्री ओपरेटर की सेवाए समाप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उनके स्थान पर नये ऑपरेटर का चयन कर सुचारू रूप से कार्य सम्पादित करवाने के निर्देश दिये।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...