सोमवार, 16 जुलाई 2018

राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को दी ईवीएम एवं वीवीपेट की जानकारी


                बाड़मेर, 16 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियांे को ईवीएम एवं वीवीपेट के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
                इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान एम-3 ईवीएम एवं वीवीपेट का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि एम-3 ईवीएम एवं वीवीपेट की विश्वसनीयता के बारे में तथाकथित भ्रामक समाचार प्रकाशित होते है, जबकि इसकी विश्वसनियता एवं कार्यक्षमता संदेह से परे है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि ईवीएम, वीवीपेट प्रभावी तरीके से काम कर रही है, तथा किसी भी प्रकार के संदेह की गुजाईश नहीं है। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से कांग्रेस से फतेह खान, जगदीश, भाजपा से महेश सोनी एवं बसपा के भारमलराम उपस्थित रहे। उन्हांेने एम-3 ईवीएम पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। एफएलसी के दौरान इस कार्य को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने नजदीकी से देखा। एफएलसी कार्य की पारदर्शिता व कार्य संपादन पर सभी दलों ने संतुष्टि जाहिर की तथा यह जाहिर किया कि ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में कोई शिकायत नहीं है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी ने द्वितिय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहभागिता एवं इसका प्रचार एवं प्रसार करने एवं मतदान केन्द्रो पर बीएलए की नियुक्ति करने का आग्रह भी किया। उन्हांेने बताया कि आमजन, राजनीतिक पार्टियों व मिडिया के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ताकि ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली तथा विश्वसनीयता पर किसी प्रकार को संदेह नहीं रहे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमत एम-3 ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे मे चर्चा की। इस दौरान अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने भी विधानसभा चुनाव से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...