सोमवार, 16 जुलाई 2018

मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करें : नकाते


राजश्री योजना मंे अपेक्षित प्रगति के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश

                बाड़मेर, 16 जुलाई। बारिश के मौसम के दौरान मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। चिकित्सालयांे मंे कार्मिकांे एवं दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजकीय चिकित्सालय मंे समुचित चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां कार्यरत चिकित्सक आवश्यक रूप से पूरी सेवाएं दंे। इसमंे किसी तरह की शिकायत मिलने पर प्रमुख चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए चिकित्सकीय कार्मिकांे के सहयोग से जल स्त्रोतांे मंे ब्लीचिंग पाउडर तथा लार्वा रोधी गंबूसिया मछलियां डलवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राजश्री योजना मंे अपेक्षित प्रगति के लिए विशेष अभियान चलाने के साथ समन्वित प्रयास किए जाए। नगर परिषद के अधिकारियांे को शहर मंे नाला निर्माण का कार्य तेजी से करवाने एवं सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर को गौरव पथ की गुणवत्ता की जांच करवाने एवं स्वयं नियमित रूप से भौतिक सत्यापन करते कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने पानी निकासी के लिए नाला निर्माण करवाने के लिए कहा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया,अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, मांगीलाल जाट, हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...