सोमवार, 9 जुलाई 2018

राजस्थान लोक अदालत अभियान में 2.50 लाख प्रकरणों का निस्तारण


बाड़मेर जिले में 23 ग्राम पंचायतों को वाद मुक्त घोषित किया गया।
                बाड़मेर, 09 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत राजस्व विभाग एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे से जुड़े करीब 2.5 लाख प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। इस दौरान समझाइश के जरिए वर्षाें से लंबित राजस्व प्रकरणांे को निस्तारित करने के साथ 23 ग्राम पंचायतांे को वाद मुक्त घोषित करवाकर कीर्तिमान स्थापित किया गया।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत 1 मई से 30 जून तक 489 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित राजस्व शिविरांे के दौरान 2 लाख 49 हजार 346 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। इसके तहत उपखंड अधिकारी स्तर पर धारा 136 खाता दुरस्ती के 10649, विभाजन धारा 53 के 120, खातेदारी घोषणा के 1037, स्थाई निषेधाज्ञा के 98, नामान्तरकरण अपील 212, धारा 251 के 84 प्रकरण, पत्थर गडी के 556, इजराय के 2, गैर खातेदारी से खातेदारी के 1 तथा अन्य धारा 212, 86 के 495 कुल 13254 प्रकरण निस्तारित किए गए। इसी तरह तहसीलदार स्तर पर नामान्तरकरण के 46257, खाता दुरस्ती के 44328, धारा 183 बी के 86,खाता विभाजन धारा 53 के 5657, नए राजस्व ग्राम के प्रस्ताव 21, सीमा ज्ञान के 1021, गैर खातेदारी से खातेदारी के 117, अन्य धारा 251 के 935, राजस्व नकलें 52460, धारा 91 आरएलआर एक्ट 1340 एवं अन्य विविध प्रकरण 83870 कुल 236092 प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। उन्हांेने बताया कि सभी राजस्व न्यायालयांे मंे वाद डायरी से लेकर निर्णय तक की कार्यवाही आरसीएमएस पोर्टल पर अपलोड करने की कार्यवाही संपादित कर दी गई है। इसके अलावा राजस्व न्यायालयांे मंे विचाराधीन प्रकरण भी पोर्टल पर दर्ज किए गए है एवं पारित निर्णय अपलोड किए जा रहे हैं।
आमजन को मिली राहतः न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बड़ी तादाद मंे लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण होने के साथ 14 विभागांे के अधिकारियांे की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचकर राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित किया गया। इससे आमजन को उनके गांव मंे विभिन्न प्रकार की योजनाआंे का लाभ मिला।
23 ग्राम पंचायतें वाद मुक्तः राज्य सरकार की राजस्व लोक अदालत अभियान की अधिकाधिक ग्राम पंचायतांे को वाद मुक्त घोषित करने की मंशा के अनुरूप बाड़मेर जिले मंे 23 ग्राम पंचायतांे को वाद मुक्त घोषित किया गया। इसके तहत ग्राम पंचायत मारूड़ी, दूदाबेरी, सनावड़ा, रामसर का कुंआ, आदर्श चवा, सराणा, हरपालिया, बींजासर, सुराली, हाथमा, अभे का पार, पादरिया, खबड़ाला, बालेबा, खलीफे की बावड़ी, धारवीखुर्द, बीजावल, रोहिड़ाला, तामलोर, खारची, रतरेतड़ी कला, बीसू कल्ला एवं मोतीसरा को वाद मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया।
निष्पादित कार्याें की सूचना विभागीय पोर्टल पर अपलोडः न्याय आपके द्वार अभियान 2018 मंे 14 विभागांे की व्यक्तिगत लाभ योजनाआंे के संबंध मंे निष्पादित किए कार्याें की सूचना स्वयं के विभाग के विभागीय पोर्टल पर निर्धारित प्रपत्र मंे अपडेट कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...