मंगलवार, 5 जून 2018

कर्ज माफी राज्य सरकार का ऐतिहासिक निर्णय : चौधरी


सनावड़ा मंे ऋण माफी शिविर मंे 870 किसानांे को 1 करोड़ 97 लाख के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित

                बाड़मेर, 05 जून। राज्य सरकार ने किसानांे के हितांे को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कर्ज माफी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। किसानों के 30 सितंबर 2017 तक बकाया फसली ऋण में से 50 हजार रूपए का ऋण माफ कर राहत प्रदान की गई है। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने मंगलवार को सनावड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर आयोजित ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।
                इस अवसर पर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानांे को लेकर बेहद संवेदनशील है, उनके कल्याणार्थ कई योजनाएं प्रारंभ की गई है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश मंे पहली बार सहकारी बैंकों से जुड़े लघु, सीमान्त एवं अन्य किसानों का पचास हजार रूपये तक का ऋण माफ किया गया है। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानांे की आमदनी दुगुनी करने की का भरोसा दिलाया है। किसानांे की आर्थिक स्थिति मजबूत करने एवं उनके उत्थान के लिए कई कदम उठाए गए है। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे विभिन्न विकास योजनाआंे मंे हो रहे कार्यों के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आमजन से जागरूक होकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा उठाने की अपील की।
                इस दौरान यूआईटी चौयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाआंे की बदौलत पहली बार किसानांे के सपने साकार हुए है। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली मर्तबा गन्ने की खेती करने वाले किसानों के लिए 20 हजार करोड़ की घोषणा की है। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री बाड़मेर को लेकर बेहद संवेदनशील है। प्रदेश मंे ग्राम पंचायत स्तर पर सीनियर सैकंडरी स्कूलांे के साथ निःशुल्क इलाज सरीखी कई योजनाएं प्रारंभ कर आमजन को राहत प्रदान की गई है। उन्हांेने कहा कि अब 1 अप्रैल 2018 से फसली ऋण लेने वाले सभी किसानों का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा 10 लाख रूपए कर दिया गया है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि ऋण माफी योजना का फायदा सभी प्रकार के किसानांे को मिलेगा। जिन किसानांे ने समय पर ऋण की राशि जमा करा दी थी, उनके खाते मंे यह राशि जमा होगी। उन्हांेने कहा कि किसान समय पर ऋण की किश्त जमा कराकर ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं सहकारी बैंक को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने मंे सहयोग करें। उन्हांेने विगत वर्षों मंे मिले फसली ऋण, कृषि आदान अनुदान एवं फसली ऋण माफी के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने ग्रामीणांे से सुचारू रूप से ऋण माफी योजना से लाभांवित होने की अपील की। दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंधक निदेशक शुद्वोदन उज्ज्वल ने सहकारिता विभाग की योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि सनावड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के 870 किसानांे को 1 करोड़ 97 लाख रूपए की ऋण माफी का फायदा मिलेगा। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, यूआईटी चौयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने किसानांे को ऋण माफी वितरण प्रमाण पत्र वितरण किए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक रमेश जैन ने किया। ऋण माफी शिविर के दौरान सरपंच पूजा चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी जमना चौधरी, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष देराजराम, पूर्व व्यवस्थापक खीयाराम, जेठाराम चौधरी, रामसिंह, लालाराम, रतनलाल देवपाल, घारूराम देवपाल समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...