सोमवार, 18 जून 2018

आपदा प्रबंधन के साथ मौसमी बीमारियांे की रोकथाम को पुख्ता इंतजाम करें : नकाते


                बाड़मेर, 18 जून। जिले मंे आगामी समय मंे बारिश के मौसम के मददेनजर सभी विभाग आपदा प्रबंधन के समुचित तैयारियां करें। चिकित्सा विभाग मौमसी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए उनका प्राथमिकता से निस्तारित करें। उन्हांेने नगर परिषद के राजस्व अधिकारी को बाड़मेर शहर मंे बारिश से पूर्व पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए चार्जशीट देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले मंे खराब पड़े 104 एवं 108 वाहनांे को तत्काल दुरूस्त करवाया जाए। उन्हांेने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए 30 जून तक समस्त कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे पूर्ण हो चुके कार्यों के फोटो अपलोड करवाने के लिए कहा। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, जी.आर.जीनगर, हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...