सोमवार, 18 जून 2018

बैंकर्स अधिकाधिक लोगांे को स्वरोजगार से जोड़े : नकाते


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वीकृत ऋण वितरण करने के निर्देश दिए

                बाड़मेर, 18 जून। बैंकर्स अधिकाधिक लोगांे को विभिन्न योजनाआंे मंे ऋण स्वीकृत कर स्वरोजगार से जोड़ने की पहल करें। निर्धारित लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के साथ स्वीकृत ऋण को प्राथमिकता से वितरित किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बैंकर्स की त्रैमासिक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बैंकर्स आमजन को बेहतरीन सेवाएं देने का प्रयास करें। उन्हांेने बैंक प्रतिनिधियों बीसी के विरुद्ध होने वाली जन शिकायतों पर ध्यान देकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बैंकवार सरकारी योजनाआंे मंे ऋण के लक्ष्यांे एवं अब तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित शाखा प्रबंधकांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाको मे मोबाइल वैन एटीएम लगाने के लिए कहा। इस दौरान एसबीआई मुख्य प्रबन्धक महेश हर्ष ने लीड बैंक योजना एवं उदेश्य की जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं मंे बैंकर्स लक्ष्यों से बढ़कर स्वरोजगार वृद्धि के लिए ऋण दें। लीड बैंक के उप प्रबंधक विजय बोहरा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल् एवं वित्तीय साक्षरता के बारे मंे जानकारी दी। नाबार्ड के उप महाप्रबंधक डा. दिनेश प्रजापत ने नवीन नाबार्ड योजनाओ एवं डेयरी योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। समीक्षा बैठक मंे एसबीआई अग्रणी बैंक अधिकारी विजय बोहरा, आरएमजीबी शाखा प्रबंधक एन. के. खत्री, बैंक ऑफ बडोदा के शाखा प्रबंधक शांति लाल, दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के मांगीलाल संखलेचा समेत कई शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...