मंगलवार, 8 मई 2018

घोषित पशु शिविरांे मंे संधारित पशुआंे के लिए राहत सहायता स्वीकृत


                बाड़मेर, 08 मई। अभाव संवत 2074 मंे गंभीर सूखाग्रस्त घोषित अभावग्रस्त क्षेत्रांे मंे घोषित पशु शिविरांे मंे संधारित बड़े एवं छोटे प्शुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है।
                जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने आदेश जारी कर श्री हनुमान बगेची गौशाला आसोतरा मंे 285 पशुआंे, श्री गुरू जम्भेश्वर गौशाला संस्थान सोनड़ी मंे 314, मां आशापुरा गोपाल गोवर्धन गौशाला संस्थान, गंगासरा मंे 705, हरी ओम गौ सेवा समिति भाखरसर मंे 335 के लिए राहत सहायता स्वीकृत की है। इसके तहत बड़े पशु के लिए 255 एवं छोटे पशु के लिए 80 रूपए की आर्थिक सहायता देय होगी। यह स्वीकृति 25 दिवस के लिए जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...