सोमवार, 14 मई 2018

मंगलवार को 10 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


       बाड़मेर, 14 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मंगलवार को दस ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
       जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 14 मई को बाड़मेर उपखंड मंे ग्राम पंचायत मारूड़ी के लिए अटल सेवा केन्द्र मारूड़ी, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत सूंदरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सूंदरा, चौहटन उपखंड मंे सणाउ ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सणाउ, सेड़वा उपखंड मंे ग्राम पंचायत चिचड़ासर के लिए अटल सेवा केन्द्र चिचड़ासर, धोरीमन्ना उपखंड मंे ग्राम पंचायत उड़ासर के लिए अटल सेवा केन्द्र उड़ासर एवं भालीखाल के लिए राउमावि भालीखाल मंे राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि बायतू उपखंड मंे खीपसर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र खींपसर, बालोतरा उपखंड मंे कनाना ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र एवं बिठूजा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, सिणधरी उपखंड मंे सारणो का तला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। इस दौरान राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण के साथ आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...