शुक्रवार, 9 मार्च 2018

विश्व उपभोक्ता दिवस पर होंगे कई आयोजन


जिला कलक्टर ने दिए उपभोक्ता अधिकारांे के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश

                बाड़मेर, 09 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस पर 15 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसको लेकर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियांे को उपभोक्ता अधिकारांे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि विश्व उपभोक्ता दिवस पर केन्द्र सरकार की ओर से निर्धारित थीम पर संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अधिकारांे के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ राज्य सरकार की ओर से संचालित राज्य स्तरीय उपभोक्ता हैल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800180160 एवं वाटसअप नंबर 7230086030 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्हांेने जिला स्तरीय कार्यक्रम मंे स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनांे का सक्रिय सहयोग लेने के साथ इस आयोजन मंे उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि महाविद्यालयों मंे स्थापित किए गए उपभोक्ता क्लबांे को कार्यक्रम से जोड़ते हुए जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्यांे,उपभोक्ता विषयक विभागांे, आयल कंपनीज के अधिकारी, प्रतिनिधियांे, अधिवक्ता, शिक्षाविद, समाजसेवी, पत्रकार, चिकित्सक, किसान, लेखक, कलाकार,स्वयंसेवी संस्थाआंे, महिला एवं व्यापारिक संगठनांे की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने विश्व उपभोक्ता दिवस की तैयारियांे के संबंध मंे जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...