सोमवार, 5 मार्च 2018

फीडर सुधार कार्यक्रम के जरिए विद्युतापूर्ति के पुख्ता इंतजाम करें : नकाते


जिला कलक्टर ने की बिजली-पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा

                बाड़मेर, 05 मार्च। गर्मी के मौसम के दौरान शहरी एवं ग्रामीण इलाकांे मंे विद्युतापूर्ति के पुख्ता इंतजाम किए जाए। संबंधित इलाकांे मंे सिगल एवं थ्री फेस की सप्लाई सुनिश्चित हो। इसके लिए फीडर सुधार कार्यक्रम चलाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली एवं पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम मंे सुचारू विद्युतापूर्ति के लिए समुचित इंतजाम कार्ययोजना बनाकर सुनिश्चित कर लिए जाए। ताकि विद्युतापूर्ति के अभाव मंे जलप्रदाय योजनाएं बाधित नहीं हो। उन्हांेने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन के कार्य मंे भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संबंधित कंपनी के अधिकारियांे को निर्देशित किया जाए कि जिन लोगांे ने डिमांड नोटिस जमा करा दिए है उनको प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी किए जाए। जिला कलक्टर नकाते ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को होदियांे की सफाई करवाने, बकाया बिलांे की राशि वसूलने तथा आरओ प्लांट स्थापित करवाने के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे तक दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल दर्ज प्रकरणांे को नियमित रूप से निस्तारित करने के लिए कहा। उन्हांेने न्यायिक प्रकरणांे को गंभीरता से लेते हुए इनकी पैरवी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त पंकज मंगल को बाड़मेर शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग करने एवं सड़कांे के गडडे भरने के लिए कहा। उन्हांेने नगर परिषद, रूडिप एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को आपसी समन्वय से शहर मंे सीवरेज के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, शंकरलाल मेघवाल, नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा, सोनाराम चौधरी, लिच्छुराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन, सहायक अभियंता सुनील विश्नोई, गौरवसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...