रविवार, 4 मार्च 2018

जिला परिषद सदस्य के लिए उप चुनाव आज

उप चुनाव के लिए 47 मतदान केन्द्रांे पर 43482 मतदाता मतदान कर सकेंगे

बाड़मेर, 04 मार्च। जिला परिषद के सदस्य संख्या 37 के लिए सोमवार को उप चुनाव होगा। इसके लिए 47 मतदान केन्द्रांे पर 43482 मतदाता मतदान कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के उप चुनाव के लिए सोमवार को प्रातः 8 बजे से मतदान शुरू होगा। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि उप चुनाव के लिए सोमवार सांय 5 बजे तक मतदान चलेगा। उनके मुताबिक उप सरपंच के चुनाव के लिए सोमवार को प्रातः 11 बजे मतदान दलांे की रवानगी होगी। जिला परिषद सदस्य संख्या 37 के मतांे की गणना 7 मार्च को सूचना केन्द्र मंे होगी। 
निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मतदान दिवस 5 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा राज संस्थाओं के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यालयों तथा पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों, संस्थान में कार्यरत सभी कामगारों, आकस्मिक कामगारों को सवैतनिक अवकाश देय होगा।
सूखा दिवस घोषित : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पंचायतीराज उप चुनाव क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 5 किलो मीटर परिधिय क्षेत्र में 5 मार्च को सांय 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है। उक्त आदेश संबंधित उप चुनाव क्षेत्रों में उल्लेखित अवधि में तुरन्त प्रभाव से लागू होंगे तथा पुनर्मतदान के दिन मतदान होने पर लागू होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...