मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

आकस्मिक निरीक्षण मंे अनुपस्थित मिले शिक्षकांे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

जिला कलक्टर ने विद्यार्थियांे के शैक्षणिक स्तर के साथ मिड डे मील की गुणवत्ता को परखा

                बाड़मेर, 06 फरवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को विभिन्न विद्यालयांे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्हांेने विद्यार्थियांे के शैक्षणिक स्तर के साथ मिड डे मील की गुणवत्ता को जांचा। जिला कलक्टर ने अनुपस्थित मिले नौ शिक्षकांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास मंे आउटडोर, दवाइयांे के स्टोर, लेबर रूम का निरीक्षण किया। उन्हांेने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत मरीजांे से जानकारी ली। इसके उपरांत जिला कलक्टर नकाते ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कवास का निरीक्षण किया। उन्हांेने विद्यार्थियांे के शैक्षणिक स्तर को परखने के साथ गणित, अंग्रेजी एवं हिन्दी विषय का अध्ययन करवाया। जिला कलक्टर ने मिड डे मील चखने के साथ उसकी गुणवत्ता को परखा। उन्हांेने माध्यमिक विद्यालय बालिका का निरीक्षण किया। यहां अनुपस्थित पाए गए चार शिक्षकांे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर नकाते ने कवास मंे पानी के होद का निरीक्षण किया। इसकी सफाई नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को दूरभाष पर निर्देश दिए।

                जिला कलक्टर ने सीनियर सैकंडरी विद्यालय नींबाणियांे की ढाणी मंे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चल रहे विद्यार्थियांे के स्वास्थ्य जांच की जानकारी ली। उन्हांेने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां कार्यरत छह मंे से एक शिक्षिका उपस्थित मिली। इसको गंभीरता से लेते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए। इसके उपरांत जिला कलक्टर नकाते ने मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का अवलोकन किया। इस दौरान डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान पर विचार-विमर्श किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...