शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018

व्यक्तिगत कार्याें पर सर्वाधिक व्यय करने वाली पंचायतांे के कार्याें की होगी जांच


                बाड़मेर, 23 फरवरी। जिले मंे व्यक्तिगत लाभ के कार्याें पर सर्वाधिक व्यय करने वाली 34 ग्राम पंचायतांे मंे पूर्ण एवं प्रगतिरत व्यक्तिगत के कार्याें की जांच की जाएगी। इसके लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी कर तीन सदस्य अंतर विभागीय दलांे का गठन किया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार मनरेगा के क्रियान्वयन एवं कार्याें के संबंध मंे कुछ ग्राम पंचायतांे मंे अनियमितता की शिकायतांे के बाद विभाग की ओर से यह जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
                जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बाड़मेर पंचायत समिति मंे मूढ़ो की ढाणी एवं सांजटा, बालोतरा मंे आकड़ली बक्शीराम एवं सराना, बायतू मंे सिगोड़िया एवं बोड़वा, शिव मंे भीयाड़ एवं पोशाल, सिवाना मंे कुसीप एवं मवड़ी, सिणधरी मंे निम्बलकोट एवं एड सिणधरी, धोरीमन्ना मंे खुमे की बेरी एवं मीठड़ा खुर्द, चौहटन मंे कापराउ एवं उपरला, रामसर मंे पांधी का पार एवं गरड़िया, पाटोदी मंे नवातला एवं भाखरसर, कल्याणपुर मंे कुड़ी एवं भाड़ियावास, गिड़ा मंे खोखसर पश्चिम एवं हीरा की ढाणी, गडरारोड़ मंे फोगेरा एवं तामलोर, समदड़ी मंे सेवाली एवं रातड़ी, गुड़ामालानी मंे मंगले की बेरी एवं खुडाला, धनाउ मंे ईशरोल एवं नवातला राठौड़ान, सेड़वा मंे सारला एवं बिसासर ग्राम पंचायत मंे व्यक्तिगत लाभ के पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्याें की जांच की जाएगी। इस दौरान यह भी जांच की जाएगी कि ग्राम पंचायतांे मंे स्वीकृति अनुसार एवं स्वीकृत तकमीनांे के अनुसार कार्याें को मौके पर करवाया गया है अथवा नहीं करवाने जाने की समीक्षा तथा तकनीकी मार्गदर्शिका के निर्देशानुसार निर्धारित निरीक्षण किए गए है अथवा नहीं, इसकी जांच करवाकर आगामी दस दिवस मंे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। जांच दलांे मंे संबंधित उपखंड अधिकारी, उप कोषाधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के लेखाधिकारी तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी एवं सहायता अभियंताआंे को शामिल किया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...