शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018

जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण के संबंध मंे बैठक 6 मार्च को


                बाड़मेर, 23 फरवरी। जन्म और मृत्यु पंजीकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने एवं जन्म-मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के नवीनतम प्रावधानांे की नियमित जानकारी देने के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं समीक्षात्मक बैठक 6 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।
                आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि इस दौरान वर्ष 2017 के जन्म मृत्यु एवं विवाह के आनलाइन पंजीयन, 1 जनवरी 2011 से 31 दिसंबर 2013 तक के जन्म मृत्यु पंजीयन रिकार्ड के डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी तरह पहचान पोर्टल के माध्यम से किए जा रहे पंजीयन एवं आने वाली समस्याआंे की समीक्षा तथा पंजीयन के लिए ई-मित्र, आमजन एवं निजी चिकित्सालयांे की ओर से किए जा रहे आनलाइन आवेदनों पर विचार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...