मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

अमृता हाट के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 19 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर आगामी 28 दिसंबर से आयोजित होने वाली अमृता हाट के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के साथ वाजिब दाम पर गुणवत्ता युक्त उत्पादन उपलब्ध करवाए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को अमृता हाट संबंधित व्यवस्थाआंे की तैयारियांे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अमृता हाट मंे आने वाली महिलाआंे के ठहराव, सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के आयोजन के अलावा समुचित तैयारियां की जाए। जिला कलक्टर ने आयोजन स्थल राजकीय सीनियर सैकंडरी स्टेशन रोड़ मंे फायर बिग्रेड एवं कपड़े की थैलियांे के लिए विशेष काउंटर लगाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, भंवरखान, गौतम माथुर,सराना अख्तर, शोभा गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हाट मंे शामिल होने वाले स्वयं सहायता समूह के सदस्यांे के ठहराव की व्यवस्था सेवा सदन मंे की जाएगी। उन्हांेने अमृता हाट आयोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...