मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

सीनियर सैकंडरी विद्यालयांे मंे लगेगी शिकायत पेटिका

                बाड़मेर, 19 दिसंबर। जिले के समस्त सीनियर सैकंडरी विद्यालयांे मंे शिकायत पेटिका लगाई जाए। इनमंे प्राप्त होने वाली शिकायतांे को संबंधित उपखंड अधिकारी को भिजवाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला महिला सहायता समिति की बैठक के दौरान इस संबंध मंे निर्देश दिए।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को महिलाआंे से संबंधित समस्याआंे के समाधान के लिए निःशुल्क टोल नंबर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि पेम्पलेट एवं पोस्टर के जरिए महिलाआंे से संबंधित समस्याआंे के समाधान के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसमंे टोल फ्री नंबर भी इन्द्राज किए जाए। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सहायता के लिए 17 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमंे से 16 महिलाआंे प्रत्येक को 10 हजार रूपए की सहायता प्रदान की गई है। नियमित रूप से प्राप्त होने वाले प्रकरणांे का नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, भंवरखान, गौतम माथुर ,सराना अख्तर, शोभा गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...