मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

महिला स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित

                बाड़मेर, 05 दिसंबर। जलग्रहण परियोजना क्षेत्र भाडखा मंे केयर्न आयल एंड गैस तथा नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से बायफ संस्थान की ओर से महिला स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान हेल्पेज इंडिया की टीम ने चिकित्सकीय परामर्श के साथ महिलाआंे के स्वास्थ्य की जांच की।

                शिविर के दौरान हैल्पेज इंडिया के डा.मोहनलाल वर्मा, नाबार्ड के महाप्रबंधक दिनेश प्रजापति, केयर्न के भानूप्रतापसिंह और बायफ के कार्यक्रम अधिकारी राघवेन्द्र दूबे ने महिलाआंे को विभिन्न रोगांे एवं उनसे बचाव की जानकारी दी। ग्रामीण एवं स्वयं सहायता समूह की महिला प्रतिनिधि श्रीमती मीरादेवी चौधरी ने जलग्रहण परियोजना के कार्याें की जानकारी दी। शिविर के दौरान हेल्पेज इंडिया की टीम ने 45 महिलाआंे के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस दौरान मेहराब खान एवं साले मोहम्मद समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...