बुधवार, 6 दिसंबर 2017

आकस्मिक निरीक्षण मंे सात कार्मिक अनुपस्थित मिले

                बाड़मेर, 06 दिसंबर। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने मंगलवार को शिवकर मंे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं रासीउमावि शिवकर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सात कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

                उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवकर मंे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान डा.मोहनलाल, एलएचवी तारा पारीक, एएनएम विमला, तेजाराम एवं मुकनाराम अनुपस्थित मिले। इसी तरह रासीउमावि शिवकर मंे वरिष्ठ अध्यापक अर्जुनराम पाए गए। इसके अलावा शारीरिक शिक्षक जीतेन्द्र सोलंकी 1 नवंबर 2017 से निरंतर अनुपस्थित मिले। विद्यालय रिकार्ड मंे इनके अवकाश संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। उपखंड अधिकारी मिश्र ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को अनुपस्थित मिले कार्मिकांे के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। लंबे समय से अनुपस्थित शारीरिक शिक्षक जीतेन्द्र सोलंकी के विरूद्व आगामी सात दिनांे मंे विभागीय कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...