बुधवार, 6 दिसंबर 2017

नागरिकांे की सुरक्षा संगठन की मूल अवधारणा : नकाते

नागरिक सुरक्षा दिवस पर स्वयंसेवकांे ने दिखाएं हैरतअंगेज कारनामे
                बाड़मेर, 06 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे बुधवार को 55वां नागरिक सुरक्षा दिवस जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकांे ने विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
                समारोह के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों की ओर से प्रदर्शित की गई विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। उन्हांेने महामहिम राज्यपाल कल्याणसिंह के संदेश का पठन किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि नागरिकांे की हर परिस्थितियांे मंे सहायता करना ही नागरिक सेवा है। उन्हांेने नागरिक सुरक्षा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संगठन नागरिकांे की नागरिकांे की सुरक्षा की मूल अवधारणा के अनुरूप कार्य करते हुए नागरिक सेवा को प्राथमिकता दें।

                उप नियंत्रक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे के संदेश का पठन किया। नागरिक सुरक्षा दिवस पर युद्ध की गतिविधियों का जीवन्त संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया गया। इसमें नागरिक सुरक्षा के बचाव दल, अग्निशमन दल तथा प्राथमिक चिकित्सा दल एवं वार्डन सेवा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस दौरान खतरे का सायरन बजाकर हवाई हमले से छोड़े गए बमों के प्रदर्शन के साथ राह चलते जन समूह को ऐसी परिस्थितियों में किस प्रकार बचाव करते हुए सेल्टर लेना चाहिए, इसकी जानकारी दी गई। समारोह के दौरान व्याख्याता ओम जोशी ने स्वागत भाषण के साथ मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ अध्यापक नारायणराम सोलंकी ने कविता तथा नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक के संदेश का वाचन किया। एनसीसी कैडेटांे ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता एवं अंशकालिक प्रशिक्षक पवन कुमार ने किया। इस दौरान श्याम सुंदर राठी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...