शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का पोर्टल आरंभ

31 जनवरी तक भरे जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन पत्र
                बाड़मेर, 15 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2017- 18 के लिए विद्यार्थी द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए 15 दिसंबर 2017 से छात्रवृत्ति पोर्टल आरंभ कर दिया गया है  तथा 31 जनवरी 2018 तक आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि रहेगी।

                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि प्रदेश के मूल निवासी  के अनुसूचित जाति, जन जाति ,विशेष समूह योजना अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक पिछड़ा  वर्ग ,विमुक्त ,घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में राज्य की राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य  के बाहर की राजकीय व राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में प्रवेशित एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों से विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in के होम पेज पर न्यू स्कॉलर पोर्टल पर क्लिक कर पेपरलेस आवेदन पत्र पंजीयन कर सकते हैं। निदेशक ने बताया कि अजा जजा विशेष समूह योजना के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 2.50 लाख रुपए वार्षिक आई सीमा वाले परिवारों के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...