शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

उत्कृष्ट कार्य कर सभी के लिए मिशाल बने : डोगरा

जोधपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक ने बाड़मेर वृत की समीक्षा बैठक ली, आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के दिए निर्देश
बाड़मेर, 22 दिसंबर। कम संसाधनों एवं मुश्किलों के बीच उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर सभी के लिए मिशाल बने। यह बात जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने शुक्रवार को बाड़मेर वृत समीक्षा बैठक के दौरान अभियंताओं से कही। 
बैठक में प्रबंध निदेशक ने कहा कि मुश्किले सभी जगह आती हैं, मगर उससे पार पाकर बेहतर परिणाम देने वाला ही श्रेष्ठ होता हैं। आप सभी अपने अनुभवों के जरिए निगम द्वारा आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति करे। बैठक में उन्होने मुख्य रूप से राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कमजोर उपखण्ड अधिकारियों को ओर अधिक प्रयास करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने सतर्कता जांच अभियान तेज करने, विद्युत छीजत को नियंत्रित करने, उपभोक्ताओं तक नियमित बिल पहुंचे एवं उनके घर-घर जाकर सही मीटर रीडिंग का कार्य संपादित किया जाए। डोगरा ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत बाड़मेर जिले में बड़े पैमाने मंे घरेलू कनेक्शन होने वाले है, इसलिए इसकी पर्याप्त मॉनिटरिंग करे। बैठक मंे मुख्य अभियंता बाड़मेर गोपाराम सिरवी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता डीडीयूजीजेवाई सुरेश चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रीकांत फुलवारिया, अधीक्षण अभियंता मांगीलाल  जाट, लेखाधिकारी हिमांशु मोदी सहित वृत के सभी अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...