गुरुवार, 23 नवंबर 2017

विद्यार्थियांे को मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं : गोयल

पचपदरा मंे माडल स्कूल के भवन का लोकार्पण
बाड़मेर, 23 नवंबर। राज्य सरकार शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को पचपदरा मंे स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के अवसर पर यह बात कही।
इस दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि पचपदरा मंे माडल स्कूल के नवनिर्मित भवन की बदौलत विद्यार्थियांे को बेहतरीन सेवाएं मिल सकेगी। उन्हांेने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देने की बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए है। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि माडल स्कूल का भवन विद्यार्थियांे के लिए बेहद मददगार साबित होगा। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे शैक्षणिक सुविधाआंे के विकास के तहत नए महाविद्यालय, आईटीआई एवं माडल स्कूल राज्य सरकार की ओर से खोले गए है। उन्हांेने विद्यार्थियांे से बेहतरीन अध्ययन कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की अपील की। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत कई अन्य अतिथियांे ने विचार व्यक्त करते हुए माडल स्कूल के भवन निर्माण को शिक्षा के क्षेत्र मंे महत्वपूर्ण कदम बताया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत मंे प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने स्वामी विवेकांनद की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर लोकार्पण पटिटका का अनावरण किया। विद्यालय प्रागण मे अभिभावक गण एवं कई जन प्रतिनिधियांे ने राजस्व मंत्री एवं प्रभारी मंत्री का आभार जताया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी मेहमानो का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ओमप्रकाश शर्मा, पंचायत समिति कल्याणपुर के प्रधान हरि सिंह ,विकास अधिकारी सावलराम चौधरी , जवाहर नवोदय प्राचार्य मेहबूब अली, बालिका विद्यालय की प्राचार्य विमला चौधरी ,माडल विद्यालय के प्राचार्य हिरालाल चौधरी,सरपंच विजयसिह खारवाल, मण्ड़ापुरा सरपंच प्रेमपकाश भील समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...