मंगलवार, 24 अक्तूबर 2017

मेला प्रदर्शनी मंे भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 24 अक्टूबर। जम्मू कश्मीर वूमेन डवलपमेंट कारपोरेशन मेला चढ़ीगढ़ मंे 18 से 27 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है।

                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे प्रदर्शनी मंे भाग लेने के इच्छुक महिला स्वयं सहायता समूह, स्वयंसेवी संगठन एवं दस्तकार अपनी सूचना निर्धारित प्रारूप मंे अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय मंे भिजवा सकते है। राजपुरोहित ने बताया कि स्टेट बैंक आफ बीकानेर, स्टेट बैंक आफ माईसोर, स्टेट बैंक आफ त्रवनकोर, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद एवं स्टेट बैंक आफ पटियाला का स्टेट बैंक आफ इंडिया मंे विलय हो गया है। ऐसे मंे ऋण स्वीकृति के समय मंे पूर्व मंे एसबीबीजे एवं अन्य चार बैंकांे के दिए गए चैक कार्यालय समय मंे उपस्थित होकर प्राप्त करने के साथ एसबीआई के नए चैक कार्यालय मंे जमा करवाना सुनिश्चित करंे। उन्हांेने बताया कि नए चैक जमा नहीं करवाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह वर्ष 2011-12 से वर्ष 2016-17 तक एवं अनुजा निगम की ओर से समय-समय पर स्वीकृत किए ऋण मंे से अगर किसी लाभार्थी की मृत्यु हो गई है तो मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...