शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2017

खान श्रमिकों एवं मृतकों के उतराधिकारियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

                बाडमेर, 13 अक्टूबर। जिले के सिलोकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों एवं मृतकों के विधिक उतराधिकारियों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
                जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्ध सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सिलोकोसिस बीमारी से ग्रसित कूनाराम पुत्र अणदाराम निवासी बाणियावास तहसील पचपदरा, किशनाराम पुत्र चनणाराम मेघवाल निवासी पातासर पोस्ट बागावास तहसील पचपदरा, भूराराम पुत्र चनणाराम मेघवाल निवासी पातासर पोस्ट बागावास तहसील पचपदरा, जोराराम पुत्र मंगलाराम मेघवाल निवासी रामदेव नगर थूम्बली एवं गिरधारीराम पुत्र कूम्भाराम मेगवाल निवासी मेघवालों का वास कल्याणपुर को एक-एक लाख रूपये तथा मृतक खान श्रमिक सूजाराम भील निवासी नागाणा तहसील पचपदरा की विधिक उतराधिकारी श्रीमती पूरकी देवी एवं मृतक खान श्रमिक अजीतराम निवासी बागथल पं.सं. खोखसर तहसील गिडा की विधिक उतराधिकारी श्रीमती छगनी देवी को तीन-तीन लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

                इसी प्रकार आकाशीय बिजली गिरने से मृतक मोहम्मद हुसैन पुत्र रमू उर्फ रमजान मुसलमान तेली निवासी भंवार तहसील सेडवा की धर्मपत्नी श्रीमती पपू को चार लाख रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...