सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

महापुरूषांे के आदर्शाें को जीवन को आत्मसात करने का संकल्प

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हुए कई आयोजन
                बाड़मेर, 02 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन हुआ। इस दौरान महापुरूषांे के आदर्शाें को जीवन मंे आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।

                राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सर्वप्रथम अहिंसा चौराहे पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, आयुक्त डा.गुंजन सोनी एवं समाजसेवी तनसिंह चौहान, पार्षद रतनलाल बोहरा समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे एवं जन प्रतिनिधियांे ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत रेलवे स्टेशन के बाहर आयोजित समारोह मंे जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियांे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इस दौरान सत्य सांई मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियांे ने वंदना, रघुपति राघव राजा राम, अवतार लिया था बापू ने, वैष्णव जन तो तेने कहिए सहित गांधी जी के प्रिय भजनांे एवं रामधुन की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान सर्व धर्म प्रार्थना सभा एवं शांति पाठ का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, आयुक्त डा.गुंजन सोनी, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, उप समादेष्टा एन.के.तिवारी, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, समाजसेवी तनसिंह चौहान, पार्षद रतनलाल बोहरा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी, कार्मिक तथा गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वच्छता ही सेवा संबंधित शपथ दिलाई। इस दौरान महिला महाविद्यालय के व्याख्याता मुकेश पचौरी ने महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े विविध पहलूआंे पर विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...