सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

सफाई अभियान मंे जुटे सैकड़ांे लोग, मुख्य मार्गाें की बदली तस्वीर

बाड़मेर शहर मंे जिला कलक्टर एवं बीएसएफ उप महानिरीक्षक के नेतृत्व मंे चला सफाई अभियान
                बाड़मेर, 02 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को राजकीय अस्पताल, केन्द्रीय बस स्टेंड एवं विभिन्न मुख्य सड़क मार्गाें की सफाई की गई। इस दौरान जिला प्रशासन, सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकांे के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे ने सफाई अभियान के जरिए मुख्य मार्गाें की तस्वीर बदल दी।
                जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम के नेतृत्व मंे राजकीय चिकित्सालय, अंबेडकर सर्किल, अंबेडकर सर्किल से से रेलवे क्रोसिंग नेत्र ज्योति चिकित्सालय तक, शहीद स्मारक एवं सिणधरी चौराहा परिसर, रेलवे स्टेशन से आगे से भगवान महावीर टाउन हाल तक, महावीर नगर 80 फीट रोड़, महावीर नगर पार्क सभा भवन, पार्क आयकर भवन के पीछे महावीर नगर, संजय स्टेडियम के पीछे वाले पार्क, केन्द्रीय रोडवेज बस स्टेण्ड समेत विभिन्न स्थानांे पर वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। राजकीय चिकित्सालय मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, कमाडेंट एस.एस.सेहरावत, उप समादेष्टा एन.के.तिवारी समेत विभिन्न अधिकारियांे ने सफाई अभियान मंे शिरकत करते हुए जवानांे को प्रोत्साहित किया। जिला कलक्टर नकाते लगातार सफाई अभियान मंे जुटे रहे। राजकीय चिकित्सालय परिसर में जवानांे ने बबूल की झाड़ियांे की कटाई के साथ झाडू के जरिए कचरा एकत्रित कर टेªक्टर ट्रालियांे से बाहर भिजवाया। करीब एक घंटे बाद राजकीय चिकित्सालय परिसर की सूरत बदल गई। इसी तरह चौहटन चौराहे पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, नेत्र ज्योति चिकित्सालय के पास जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमारा परिहार, शहीद स्मारक के पास तहसीलदार गोपालसिंह मीणा, रेलवे स्टेशन के बाहर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, महावीर नगर 80 फीट रोड़ पर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, महावीर नगर पार्क सभा भवन मंे उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, आयकर भवन के पीछे वाले पार्क मंे जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, संजय स्टेडियम के पीछे वाले पार्क मंे मनरेगा के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, केन्द्रीय रोड़ बस स्टेंड अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार गीगल के निर्देशन मंे सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान जिला परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा समेत अन्य जन प्रतिनिधियांे ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सीमा सुरक्षा बल की ओर से सफाई अभियान मंे कमाडेंट एस.एस.सेहरावत, एस.एस.हुडा, आशुतोष शर्मा, एच.एस.तोमर, प्रदीप कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर,डिप्टी कमाडेंट विवेक ठाकुर, राजेन्द्र यादव, मोहम्मद आफताब, राकेश कुमार, पुष्पेन्द्रसिंह समेत विभिन्न अधिकारियांे के निर्देशन मंे सैकड़ांे जवानांे ने सफाई अभियान मंे शिरकत की।
सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार जुटे रहे सफाई मंे : जिला मुख्यालय पर सफाई अभियान के दौरान विभिन्न स्थानांे पर सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार सफाई कार्य मंे जुटे रहे। विभिन्न अधिकारियांे के निर्देशन मंे उन्हांेने लंबे समय से जमे कचरे को हटाने के साथ झाड़ियांे को काटने का कार्य किया। इसी तरह हैल्प गु्रप, फिफ्टी विलेजर्स, विभिन्न बैंकांे के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने सफाई अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाई।
पौधारोपण के साथ सौंपे कचरा पात्र : केन्द्रीय रोडवेज बस स्टेंड पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत विभिन्न अधिकारियांे ने पौधारोपण किया। अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार गीगल ने बताया कि यहां पर विभिन्न बैंकांे के कार्मिकांे की ओर से श्रमदान के उपरांत रोडवेज बस स्टेंड के लिए कचरा पात्र लगाए गए।












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...