मंगलवार, 25 जुलाई 2017

स्वच्छ भारत अभियान मंे प्रशासनिक अधिकारी निभाएंगे सक्रिय भागीदारी

स्वच्छ भारत मिशन मंे ब्लाक स्तर पर स्वच्छता प्रभारी एवं सहायक स्वच्छता प्रभारी नियुक्त
                बाड़मेर, 25 जुलाई। जिले मंे स्वच्छ भारत मिशन अभियान को गति प्रदान करने एवं प्रभावी मोनेटरिंग के लिए उपखंड अधिकारियांे को ब्लाक स्वच्छता प्रभारी एवं विकास अधिकारियांे को ब्लाक स्वच्छता प्रभारी नियुक्त किया गया है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले को दिसंबर 2017 तक खुले मंे शौच से मुक्त कराया जाना है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियांे, जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की ओर से समन्वित प्रयास किए जा रहे है। इस अभियान की नियमित रूप से प्रभावी मोनेटरिंग के लिए बाड़मेर पंचायत समिति मंे चेतन त्रिपाठी को ब्लाक स्वच्छता प्रभारी एवं विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी को ब्लाक स्वच्छता प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह शिव के लिए चन्द्रभानसिंह भाटी एवं डा.चांगदेव सोपान, गडरारोड़ चन्द्रभानसिंह भाटी एवं गणपतराम सुथार, रामसर विजयसिंह नाहटा एवं हनुवीरसिंह, सेड़वा भागीरथराम एवं किशनलाल, चौहटन भागीरथराम एवं हनुवीरसिंह, धनाउ भागीरथराम एवं राजेन्द्र कुमार, धोरीमन्ना विजयसिंह नाहटा एवं नरेन्द्र सोउ, गुड़ामालानी नाथूसिंह राठौड़ एवं हीराराम कलबी, सिणधरी नाथूसिंह राठौड़ एवं हीराराम कलबी, बालोतरा प्रभातीलाल जाट एवं सांवलाराम, सिवाना अजुंन तहीर समा एवं भोमसिंह इंदा, समदड़ी अजुंन तहीर समा एवं अतुल सोलंकी, कल्याणपुर प्रभातीलाल जाट एवं हरफूलसिंह, बायतू हेताराम चौहान एवं गौतमराम चौधरी, गिड़ा हेताराम चौहान एवं शैलेन्द्र जोशी को क्रमशः ब्लाक स्वच्छता प्रभारी एवं सहायक स्वच्छता प्रभारी बनाया गया है। इनको पंचायत समिति क्षेत्र को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप कोषाधिकारी, महिला एवं बाल विकास, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सहायक अभियन्ता, पंचायत प्रसार अधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक को कलस्टर स्वच्छता प्रभारी के रूप मंे नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है। ब्लाक स्वच्छता प्रभारी प्रत्येक सप्ताह मंे ब्लाक सहायक स्वच्छता प्रभारी एवं ब्लाक कोर्डिनेटर के साथ बैठक करने के साथ पंचायत समिति के प्रत्येक कलस्टर एवं ग्राम पंचायत की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा मोर्निग फालोअप, स्वच्छता वातावरण निर्माण के लिए नवाचार, व्हाटसअप गु्रप के जरिए भी प्रचार-प्रसार एवं मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह ग्राम पंचायत स्तर पर भी सर्वाेच्च विद्यालय के संस्था प्रधान को ग्राम पंचायत का स्वच्छता प्रभारी बनाते हुए ग्राम स्वच्छता प्रभारी नियुक्त करने एवं प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्राम स्वच्छता प्रभारी प्रेरक के रूप में कार्य करेगंे। उनको नियुक्ति के बाद प्रत्येक निर्मित शौचालय के लिए 100 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...