गुरुवार, 20 जुलाई 2017

विद्यार्थियांे के लिए वरदान साबित हुई जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल

जिला कलक्टर से बबुगुलेरिया मंे छात्राआंे ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने का अनुरोध किया था
                बाड़मेर, 20 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की बबुगुलेरिया एवं कौशलू मंे आयोजित रात्रि चौपाल स्थानीय विद्यार्थियांे के लिए वरदान साबित हुई। यहां विद्यालयांे मंे अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए स्व विवेक जिला विकास योजना से प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। रात्रि चौपाल के दौरान विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने की मांग की थी।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बबुगुलेरिया मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान राउमावि बबुगुलेरिया मंे कक्षा कक्ष की तादाद कम होने का जिक्र करते हुए छात्राआंे ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनवाने का अनुरोध किया था। इसी तरह ग्राम पंचायत कौशलू मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान विद्यार्थियांे, ग्रामीणांे एवं प्रधानाचार्य ने छात्र संख्या की अपेक्षा कक्षा कक्ष कम होने के बारे मंे अवगत कराया। जिला कलक्टर ने बताया कि विद्यार्थियांे की वाजिब मांग एवं तत्काल राहत पहुंचाने के लिहाज से स्व विवेक जिला विकास योजना के तहत राउमावि बबुगुलेरिया एवं राउमावि कौशलू मंे अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। वहीं कौशलू ग्राम पंचायत केयर्न के सरस्वती प्रोजेक्ट क्षेत्र मंे स्थित है।ऐसे मंे केयर्न के सीएसआर मद से विद्यालय मंे दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...