सोमवार, 3 जुलाई 2017

अस्पताल समय मंे प्रेक्टिस करने वाले चिकित्सकांे के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद मना करने
पर शिकायत दर्ज कराएं
बाड़मेर, 03 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजकीय चिकित्सालय मंे चिकित्सकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने अस्पताल समय के दौरान अपने घरांे अथवा निजी अस्पतालांे मंे प्रेक्टिस करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को दिए है। जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर नकाते सोमवार को बिजली एवं पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय मंे ओपीडी के दौरान चिकित्सकांे के प्राइवेट अस्पतालांे मंे जाकर प्रेक्टिस करने की शिकायतें प्राप्त हुई है। ऐसे तथ्य प्रमाणित होने पर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के साथ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्हांेने इस संबंध मंे राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया को संबंधित चिकित्साधिकारियांे के नाम मय कमरा संख्या के सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताकि प्रशासनिक अधिकारियांे के जरिए भी इनकी उपस्थिति की जांच करवाई जा सके। उन्हांेने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं अन्य फ्लेगशीप योजनाआंे के तहत मिलने वाले निःशुल्क लाभ संबंधित मरीज को मिलने चाहिए। उन्हांेने इस संबंध मंे विभिन्न स्थानांे पर होर्डिग्स एवं फ्लैक्स बैनर लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय मंे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद अगर कोई चिकित्सक किसी निजी अस्पताल मंे भर्ती कराने की सलाह दें अथवा उपचार नहीं करें तो दूरभाष 02982-230008, 02982-220003 एवं मोबाइल 9414205527 पर शिकायत करें। जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे समुचित पार्किग व्यवस्था एवं पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए समुचित इंतजाम एवं अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारियांे को क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत एवं प्राथमिकता से सड़कांे के गडडे पाटने के निर्देश दिए। नगर परिषद के आयुक्त बिश्नोई ने शहर मंे फोगिग करवाने के लिए कहा गया। इसी तरह जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्य मंे असंतोष जाहिर करते हुए प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को समुचित तैयारियांे के साथ बैठकांे मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए। इसी तरह बाड़मेर शहर मंे वेडिंग एवं नोन वेडिंग जोन का नोटिफिकेशन जारी करने एवं मुख्य सड़क पर सफेद पटटी करवाने के लिए कहा गया। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक मंे ढीले विद्युत तारांे को सही करवाने, शहर मंे सफाई व्यवस्था एवं एंटी लार्वा एक्टिविटी प्रारंभ करवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। इस दौरान समाचार पत्रों मंे प्रकाशित समाचारांे की भेजी जाने वाली कतरनांे पर शीघ्र कार्रवाई कर प्रत्युतर भिजवाने के निर्देश दिए गए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर,नेमाराम परिहार,शंकरलाल मेघवाल, मांगीलाल जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, नगर परिषद आयुक्त श्रवणकुमार विश्नोई, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...