सोमवार, 3 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना की आवेदन तिथि 10 जुलाई तक बढ़ाई

बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी भी कर सकेंगे आवेदन
                बाड़मेर, 03 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजनान्तर्गत आवेदन की तिथि को 10 जुलाई 2017 तक बढ़ा दी गई है।

                निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना के लिए विभाग की ओर से संचालित छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों के शिक्षा सत्र 2016-17 में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी भी कोचिंग के लिए आवेदन कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत जयपुर शहर एवं कोटा शहर में विभागीय छात्रावासों में आवासरत 500-500 विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग योजना में चयन किया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...