बुधवार, 10 मई 2017

मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा मंे महत्वपूर्ण पहल : नकाते

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकातेे ने किया मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर का शुभारंभ
बाड़मेर, 10 मई। मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा मंे महत्वपूर्ण पहल है। पूर्ण तैयारी के साथ शिविरांे का आयोजन करते हुए अधिकाधिक आमजन को राहत पहुंचाई जाए। यह शिविर राज्य सरकार की आमजन को अधिक से अधिक लाभ देने की योजना है। इसमंे किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बुधवार को नगर परिषद मंे मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर अभियान के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा शिविरांे मंे भूमि नियमन के साथ-साथ पटटे देने की कार्यवाही, नक्शे पास करने, नाम हस्तांतरण के कार्य त्वरित गति से किए जाए। साथ ही दी जा रही छूट एवं शिथिलता का लाभ आमजन तक प्राथमिकता से पहुंचाए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि लोगांे को अधिक से अधिक नियमानुसार लाभ देकर अधिकाधिक राहत पहुंचाई जाए। उन्हांेने कहा कि शिविरांे मंे आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की नियमन संबंधित पत्रावली जमा होनी चाहिए। साथ ही उस पर निश्चित प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करते हुए संबंधित व्यक्ति को राहत पहुंचाई जानी चाहिए। उन्हांेने कहा कि लीज, नगरीय विकास कर मंे दी गई छूट का लाभ देते हुए राजस्व वसूली की जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि इस अभियान मंे किसी प्रकार की कौताही बरतने वाले अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते ने बाड़मेर शहर की सफाई व्यवस्था मंे सुधार लाने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने इस दौरान सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं विधिवत पूजा अर्चना कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि आमजन नियमांे के अनुसार पत्रावलियां तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि उनका निस्तारण किया जा सके। आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर के शहरी क्षेत्र मंे आवासीय एवं व्यवसायिक समस्याआंे के निस्तारण मंे आने वाली समस्याआंे को दूर करने के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। इसके तहत नगर परिषद क्षेत्र मंे वार्डवार शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतनकुमार त्रिपाठी, आयुक्त श्रवण विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। शिविर मंे भवन निर्माण स्वीकृति, भूखंड नामांतरण, जन्म प्रमाण पत्र समेत विभिन्न प्रकार के आवेदन लिए गए। जिला कलक्टर नकाते ने शिविर का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...