शुक्रवार, 26 मई 2017

62 वर्ष बाद नेनूदेवी को मिला खातेदारी का अधिकार

बाड़मेर, 26 मई। ग्राम पंचायत महाबार में राजस्व लोक अदालत ‘‘न्याय आपके द्वार 2017‘‘ अभियान नेनूदेवी के लिए वरदान साबित हुआ। इस दौरान सांसियों का तला निवासी श्रीमती नेनूदेवी मेघवाल को 62 वर्ष बाद उसकी भूमि में खातेदारी अधिकार दिया गया।
बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पंचायत महाबार में राजस्व लोक अदालत ‘‘न्याय आपके द्वार 2017‘‘ के तहत आयोजित शिविर मंे श्रीमती नेनूदेवी पत्नी चन्दणाराम ने अपने पति के स्थान पर ग्राम सांसियों का तला में स्थित खेत खसरा संख्या 1091/635 एवं 1098/635 कुल रकबा 34.08 बीघा भूमि में सह खातेदार दर्ज करने का निवदेन किया। उन्हांेने बताया कि श्रीमती नेनूदेवी पत्नी चन्दणाराम की ओर से प्रस्तुत वादपत्र के मद्देनजर सह खातेदारान को लोक अदालत की भावना से समझाइस कर प्रतिवादीगण की सहमति से जरिये राजीनामा वाद स्वीकार किया गया। साथ ही इस भूमि में श्रीमती नेनूदेवी पत्नी चन्दणाराम को खातेदारी अधिकार प्रदान किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...