शुक्रवार, 26 मई 2017

बाल श्रमिकांे के बयान करवाकर परिजनांे को सुपुर्द करने के निर्देश

बाड़मेर, 26 मई। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने बाड़मेर मंे पिछले दिनांे पकड़े गए बाल श्रमिकांे के बयान करवाकर परिजनांे को सुपुर्द करने के निर्देश दिए।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने बताया कि कई परिजनांे ने बाल कल्याण समिति की शिकायत करते हुए अवगत कराया कि दस दिनांे के बाद भी बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चांे को परिजनांे को सुपुर्द नहीं किया जा रहा है। इनको राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह बाड़मेर मंे रखा गया है। इसकी वजह से बच्चे एवं परिजन परेशान हो रहे हैं। चतुर्वेदी ने बताया कि इसको गंभीरता से लेते हुए जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष नवनीत पचौरी को निर्देश दिए गए है कि बयान करवाकर बच्चांे को परिजनांे को सुपुर्द किया जाए। उन्हांेने बच्चांे को बाल श्रम से मुक्त कराकर उनको पुनर्वासित करने तक सतत निगरानी रखने के निर्देश भी बाल कल्याण समिति को दिए है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...