शनिवार, 13 मई 2017

सड़क सुरक्षा अभियान का प्रथम चरण पूर्ण, द्वितीय चरण 19 मई से

बाड़मेर, 13 मई। सार्वजनिक निर्माण विभाग, विश्व बैंक एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के प्रथम चरण के तहत 60 ग्राम पंचायतों में करीब 8260 लोगों तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाया गया। साथ ही 704 सड़क स्वयंसेवकों का चयन किया गया। कार्यक्रम का द्वितीय चरण 19 मई से शिव पंचायत समिति मंे प्रारंभ होगा।
महिला मंडल बाड़मेर आगोर की सचिव सराना अख्तर ने बताया कि बाड़मेर, चौहटन, रामसर एवं गडरा रोड़ पंचायत समितियों में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में संस्थान की टीमों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न आयामों पर लोगों को जागरूक करने की दिशा में विभिन्न माध्यमों का प्रयोग कर आम जन को जोड़ने, शिक्षित करने एवं जागरूक करने की दिशा में महती भूमिका निभाई। जागरूकता टीमों ने प्रत्येक पंचायत समिति में पैदल एवं वाहन रैली, प्रचार-प्रसार के जरिए सूचना सम्प्रेषण किया। उनके मुताबिक ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में इससे लाभान्वित हो, इसके लिए डोर टू डोर सम्पर्क किया गया। साथ ही नुक्कड नाटक के माध्यम से आम जन को आकर्षित करते हुए उनसे जुडाव बनाया गया। उल्लेखनीय है कि 17 मई को 17 अप्रैल को सड़क सुरक्षा अभियान की विधिवत शुरूआत पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अधीक्षण अभियन्ता ने हरी झण्डी दिखा कर की थी। इस अभियान के तहत वर्तमान में प्रत्यक्ष रूप से 60 ग्राम पंचायतों में 8260 लोगों तक सड़क सुरक्षा अभियान की अलख जगाई, लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की संवेदनशील फिल्मों का प्रदर्शन किया, जिसकी आम जनता ने सराहना की। संस्था निदेशक आदिल भाई ने बताया कि इस दौरान संस्थान ने अभी 704 सड़क स्वयंसेवकों का चयन किया है एवं उन्हे सड़क से संबंधित विभिन्न आयामों से जागरूक किया है। सड़क से संबंधित किन-किन बातों का ध्यान रखना है, सड़क दुर्घटना होने पर सड़क स्वयंसेवक किस प्रकार एक घायल व्यक्ति की मदद करेंगें एवं उन्हे जीवनदान देने में अहम भूमिका निभाएंगे, इस बारे मंे विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया। टीम लीडर निर्मला, फहीम खां, दशरथ सिंह जाट, मनदीप, जगाराम, ईषराम एवं उनकी अन्य टीमों के सदस्य  कमला भील, भूराराम, गिरधारी लाल, चन्द्रवीर सिंह, मदीना, भुट्टा खां, अन्जू, चन्दा, महबूब रियाज, सिद्धार्थ, दमाराम, कमला चौधरी, बबीता, गजेन्द्र, ज्योतिसिंह, संजीव सैनी, कंचन आदि ने इस अभियान के दौरान सराहनीय कार्य किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...