शनिवार, 8 जुलाई 2023

मौसमी बीमारियों के उपचार को पुख्ता प्रबंध

एसडीएम और तहसीलदार करेंगे प्रतिदिन चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

बाड़मेर, 08 जुलाई। वर्तमान में आये बिफरजॉय तूफान एवं बारिश मौसम के दौरान मौसमी बिमारियां अधिक फैल रही है।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु संबंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक आयोजित कर मौसमी बिमारियों, मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया के संबंध में जागरूकता एवं रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर संबंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर मौसमी बिमारियों की प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने प्रतिदिन उपखंड अधिकारी और तहसीलदार द्वारा ब्लॉक की सीएचसी एवं पीएचसी का निरीक्षण कर मौसमी बिमारियों की समीक्षा कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश प्रदान करने को कहा। वर्तमान में आये बिफरजॉय तूफान एवं अत्यधिक बारिश के कारण निर्मित गढडों को रेत से
भरकर एकत्रित पानी की उचित जल निकासी तथा जल भराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर जल निकासी संबंधी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने मौसमी बिमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लोगों को घरों में कूलर, मटका, गडडे मे एकत्रित जल को नियमित रूप से पानी बदलने के संबंध में संबंधित एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इत्यादि के द्वारा जागरूक किए जाने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों एवं जिन क्षेत्रों में अधिक संख्या में मलेरिया रोगी पाए जाने पर आवश्यक रूप से मलेरिया परीक्षण एवं उपचार हेतु सर्वे टीमें गठित करने के निर्देश दिए तथा संबंधित चिकित्सालय में आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता एवं वितरण की मोनिटरिंग सुनिश्चित करने के साथ क्षेत्र में एन्टी लार्वा व फोगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...