शुक्रवार, 12 मई 2023

पत्रकारों के लिए विशेष महंगाई राहत कैंप हुआ आयोजित

बाडमेर, 12 मई। जिला सुचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पत्रकारों के लिए विशेष महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर पत्रकारों को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
इस दौरान उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार की 10 योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कर आमजन को महंगाई से राहत दी जा रही है। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन एवं प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्वि के साथ, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
जैन ने सभी पत्रकारों से योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के साथ व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान की शानदार योजना है जिसमें सभी को लाभ लेने की अपील की। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाडमेर के विकास में कोई कमी नही आने दी। बाडमेंर आज हर क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर जिला सुचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी के साथ समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...