बुधवार, 8 मार्च 2023

निरोगी बाड़मेर अभियान में 120 दिव्यांगो को मिलेंगे उपकरण

आयोग्य पखपाड़ा 2 का आयोजन 21 मार्च तक रहेगा जारी

बाड़मेर, 08 मार्च। जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला कलेक्टेªट सभागार में आरेाग्य पखवाडा-2 के सफल आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वी.सी. के माध्यम से जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी शामिल हु ए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि ‘‘निरोगी बाड़मेर’’ अभियान के अंतर्गत ‘‘आरोग्य पखवाड़ा-2’’ का आयोजन 08 से 21 मार्च, 2023 तक किया जायेगा। जिसके अंतर्गत लगभग 120 बच्चों को प्रतिदिन दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र एवं उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ ही आरबीएसके के 4डी से ग्रसित चिन्हित बच्चों का प्रतिदिन उपचारध्सर्जरी राजकीय जिला अस्पताल बाड़मेरध्बालोतरा में करवाया जायेगा।
जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर को जिला अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले अनुमानित 70 बच्चों तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बालोतरा को जिला नाहटा अस्पताल बालोतरा में प्रतिदिन आने वाले अनुमानित 50 बच्चों के  उपचारध्सर्जरीध्दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र वितरण हेतु नेत्र, अस्थि, ई.एन.टी मय ऑडियोमेन्ट्री, मनोरोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की पृथक बैठक व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए 10 से 21 मार्च, 2023 तक प्रति कार्य दिवस प्रातः 11 बजे से सांय 3 बजे तक ड्यूटी लगाने हेतु निर्देश दिये। बच्चों के पंजीकरण, जांच, दवाई वितरण, प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु  10 से 21 मार्च, 2023 तक प्रति कार्य दिवस प्रातः 11 बजे से सांय 3 बजे तक कार्य सम्पादित करने हेतु कर्मचारियों को निर्देश दिये एवं साथ आये परिजनों के बैठनेध्पानी की व्यवस्था करने, जिन दिव्यांगजनों के प्रमाण-पत्र बनवाये जाने है, उनके दो दिवस के भीतर जिला अस्पताल द्वारा अग्रेषित करने को कहा साथ ही बताया कि बच्चों एवं उनके परिजनों के बैठक, अल्पाहार तथा अभियान हेतु आई.सी, पीने के पानी इत्यादि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।
जिला कलक्टर ने उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में चिन्हित जन्मजात विकृति एवं दिव्यांगजन की सूची 10 मार्च तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करावें एवं सभी सी.डी.पी.ओ को निर्देशित करें कि उनके खण्ड में चिन्हित बच्चों को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर माइक्रो प्लान अनुसार उपचारध्सर्जरीध्दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र हेतु भिजवाये। प्रत्येक ब्लॉक पर दो अधिकारियोंध्कर्मचारियों को निर्देशित करें कि खण्ड के समस्त पी.ई.ओ से समन्वय स्थापित कर चिन्हित बच्चों को माइक्रो प्लान अनुसार भिजवाने एवं रिपोटिंग सुनिश्चित करावें।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को चिन्हित दिव्यांगजन को जिला अस्पताल बाड़मेर पर भिजवाने हेतु 10 से 21 मार्च, 2023 तक का माइक्रो प्लान, पी.ई.ओ क्षेत्र अनुसार भिजवाने के निर्देश दिये। जिसमें प्रतिदिन कम से कम दो पी.ई.ओ क्षेत्र के स्कूलध्आंगनवाड़ी आदि के बच्चों को दो आरबीएसके वाहनों के माध्यम से राजकीय जिला चिकित्सालय पर भिजवाया जा सके। जिसमें प्रतिदिन खण्ड से भिजवायें गये बच्चों की रिर्पोटिंग करवाई जायेगी। खण्ड अधीन चिन्हित जन्मजात विकृति एवं दिव्यांगजन की सूची 10 मार्च तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये। प्रत्येक दिन 10 से 15 बच्चों मय परिजनों को भिजवाने हेतु आरबीएसके एवं 104 वाहनों का उपयोग किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने जिला स्तर पर निरोगी बाड़मेर के अंतर्गत आरोग्य पखवाडा-2 में प्रभावी संचालनध्मोनिटिरंग एवं क्रियान्वयन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर नोडल होंगे एवं रिर्पोटिंग हेतु डॉ. प्रदीप चारण नोडल होंगे तथा उपखण्ड स्तर पर निरोगी बाड़मेर अभियान के अंतर्गत आरोग्य पखवाडा-2 में प्रभावी संचालनध्मोनिटिरंग एवं क्रियान्वयन हेतु उपखण्ड अधिकारी नोडल होंगे साथ ही डॉ. गजेन्द्र सोनी को जिला चिकित्सालय बाड़मेर एवं डॉ. विष्णु साविरयों को जिला नाहटा चिकित्सालय बालोतरा में 10 से 21 मार्च, 2023 तक रिर्पोटिंग एवं संचालन हेतु निर्देश दिये।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...