बुधवार, 5 जुलाई 2023

जिला कलेक्टर आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओ का हो त्वरित निस्तारण - पुरोहित

बाड़मेर, 05 जुलाई। जिले में राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। यह निर्देश जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बुधवार को साप्ताहिक बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए योजनाओं के बेहतर परिणाम हासिल करे। उन्होने प्रत्येक योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने गांवो में आयोजित हो रहे प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। शिविरों में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवाने के साथ सभी वंचित पात्र परिवारों का रजिटेªशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी पेरामीटर के डाटा आगामी दो दिवस से उपलब्ध करावे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा भौतिक सत्यापन के कारण किसी भी प्रकार की पेंशन नही रोकने के निर्देश दिए। उन्होने चिकित्सा विभाग को जल भराव वाले क्षेत्रों में दवा छिड़काव करने एवं नगर परिषद को बारिश पुर्व शहर की सभी क्षतिग्रस्त सड़को को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाने को कहा। उन्होने बैठक के दौरान राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ऑलम्पिक तथा राजस्थान युवा महोत्सव की समीक्षा करते हुए समय पर सभी तैयारियां पुर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...