रविवार, 9 जुलाई 2023

उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजन की संशोधित तिथि जारी

बाड़मेर, 09 जुलाई। विभागीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत राज्य के प्रत्येक उपखण्ड में एक दिवसीय उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त शिविरों का आयोजन 10 मई से 10 जुलाई तक करवाया जाना निर्धारित किया गया था। कई उपखण्ड़ो में कतिपय कारणों से नियत तिथि तक गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन संभव नहीं होने के दृष्टिगत सक्षम स्तर से उक्त शिविरों के आयोजन की अवधि में वृद्धि कर 15 जुलाई निर्धारित की गई है। 
जिला कलेक्टर ने जिले के समस्त उपखण्ड़ों में एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करवाये जाने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...